PM Modi आज सुबह करीब 8.15 बजे पहुंचेंगे दिल्ली, जलवायु सम्मेलन और G-20 में हिस्सा लेने गए थे ब्रिटेन और रोम
ABP News
PM Modi आज सुबह करीब 8.15 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. पीएम मोदी ब्रिटेन में जलवायु सम्मेलन और G-20 में हिस्सा लेने के लिए रोम के दौरे पर गए थे.
PM Modi Return India: इटली और ब्रिटेन का दौरा पूरा करने के बाद पीएम मोदी आज सुबह करीब 8.15 बजे दिल्ली पहुंच जाएंगे. भारतीय समयानुसार पीएम मोदी मंगलवार रात को 11 बजे ग्लासगो से दिल्ली के लिए उड़ान भरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु शिखर सम्मेलन में विश्व के कई नेताओं के साथ दो दिनों की गहन चर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने न केवल पेरिस प्रतिबद्धताओं को पार किया है, बल्कि अब अगले 50 वर्षों के लिए एक महत्वाकांक्षी एजेंडा भी निर्धारित किया है.
पीएम मोदी ने रोम और ग्लासगो की अपनी पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पूरी करने के बाद स्वदेश रवाना होते हुए एक ट्वीट में यह बात कही. उन्होंने रोम में जी -20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया जबकि ग्लासगो में सीओपी-26 जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लिया.