
PM Kusum Yojana क्या है, जिसमें 60 फीसदी सब्सिडी देगी सरकार और बंपर कमाई करेंगे किसान
Zee News
PM Kusum Yojana: किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से उनके लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसानों के बीच पीएम किसान सम्मान निधि योजना काफी लोकप्रिय है, लेकिन ऐसी ही एक और योजना है पीएम कुसुम योजना, जिसकी मदद से किसान बंपर कमाई कर सकते हैं. इस योजना में सरकार किसानों को सब्सिडी भी मुहैया कराती है. ऐसे में जानिए पीएम कुसुम योजना क्या है और इसके फायदे क्या हैंः
नई दिल्लीः PM Kusum Yojana: किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से उनके लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसानों के बीच पीएम किसान सम्मान निधि योजना काफी लोकप्रिय है, लेकिन ऐसी ही एक और योजना है पीएम कुसुम योजना, जिसकी मदद से किसान बंपर कमाई कर सकते हैं. इस योजना में सरकार किसानों को सब्सिडी भी मुहैया कराती है. ऐसे में जानिए पीएम कुसुम योजना क्या है और इसके फायदे क्या हैंः
पीएम कुसुम योजना क्या है पीएम कुसुम योजना साल 2019 में शुरू की गई थी. यह योजना ऊर्जा मंत्रालय की तरफ से संचालित की जा रही है. इस योजना के तहत किसान अपने खेत या बंजर जमीन पर सोलर पंप लगवा सकते हैं. सोलर पंप लगवाने में किसानों को 60 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी. इसमें 30 फीसदी केंद्र सरकार बाकी 30 फीसदी राज्य सरकार वहन करेगी. वहीं, बैंक की ओर से 30 फीसदी का लोन दिया जाएगा. यानी सोलर पंप की कुल लागत का सिर्फ 10 फीसदी पैसा खर्च कर इसे लगाया जा सकता है.
