
PM Kisan लाभार्थी 31 मई से पहले पूरा कर लें यह जरूरी काम, चूकने पर लटक जाएंगे 2 हजार
Zee News
प्रधानमंत्री किसाम सम्मान निधि की 11वीं किस्त का लाभ पाने के लिए हर हाल में 31 मई तक ई-केवाईसी कराना जरूरी है. अगर आपने ई-केवाईसी नहीं करायातो आपकी अप्रैल-जुलाई की किस्त अटक सकती है.
नई दिल्ली. पीएम किसान (PM Kisan) अगली किस्त का इंतजार कर रहे लाभार्थियों के लिए एक बड़ी अपडेट है. अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो, अपने खाते में अगली किस्त के लिए आपको ई-केवाइसी कराना जरूरी हो गया है. अगर आपन अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है तो इसे आज ही करा लें, नहीं तो आपकी अगली किस्त अटक जाएगी.
ई-केवाइसी की लास्ट डेट
More Related News
