
PM Kisan: प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की पीएम किसान की 13वीं किस्त, ऐसे चेक करें आपके खाते में रुपये आए या नहीं
Zee News
PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी कर दी. प्रधानमंत्री ने 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में कुल 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रकम जारी की. किसानों के खाते में 2 हजार रुपये के तौर पर 13वीं किस्त पहुंची. इससे पहले अक्टूबर 2022 में किसानों के खाते में 12वीं किस्त आई थी.
नई दिल्लीः PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी कर दी. प्रधानमंत्री ने 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में कुल 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रकम जारी की. किसानों के खाते में 2 हजार रुपये के तौर पर 13वीं किस्त पहुंची. इससे पहले अक्टूबर 2022 में किसानों के खाते में 12वीं किस्त आई थी.
होली से पहले मिलेगा बड़ा तोहफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कर्नाटक पहुंचे. यहां से उन्होंने किसानों को होली से पहले बड़ा तोहफा दिया. चूंकि प्रधानमंत्री ने किसानों के खाते में 13वीं किस्त के रुपये जारी कर दिए हैं. ऐसे में लाभार्थी किसानों के खाते में रुपये आने का मैसेज उनके मोबाइल पर आ जाएगा, लेकिन कुछ किसानों के पास मैसेज नहीं आया है तो इसके पीछे कुछ वजहें हो सकती हैं.
