
PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना की लाभार्थी सूची में फटाफट चेक करें अपना नाम, ये रहा आसान प्रोसेस
Zee News
PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना एक बेहद कारगर योजना है जिसके तहत सरकार घर बनाने के लिए लोन पर सब्सिडी देती है. इसकी सबसे खास बात सरकार की ओर से दी जाने वाली ढाई लाख रुपए की सब्सिडी है जो कि प्रोत्साहन का काम करती है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार लोगों को घर बनाने के लिए लोन पर सब्सिडी देती है. कई बार ऐसा होता है कि घर बनकर तैयार हो जाता है, संबंधित बैंक या वित्तीय संस्थान आपसे नियमित रूप से ईएमआई भी वसूलते हैं लेकिन आपको सब्सिडी नहीं मिलती है. कई बार एक ही प्लॉट पर बने दो अलग-अलग मकानों में किसी एक की सब्सिडी आ जाती है और दूसरे की नहीं आती ऐसे में, आपको अपने स्टेटस को चेक करना बहुत जरूरी होता है.
इस योजना के तहत लाभार्थी के रूप में सूची में आपका नाम है या नहीं, इसे आप आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपके पास आवेदन के बाद मिला रजिस्ट्रेशन आईडी होना चाहिए. इसके जरिए आप अपनी सब्सिडी के स्टेटस को चेक कर सकते हैं. इसे चेक करने के चार आसान तरीके हैं.
