
PM Awas Yojana: ...तो घर बनाने के लिए मिलेंगे चार लाख रुपये, जानिए कैसे मिलेगा फायदा
Zee News
PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर लोगों को घर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. योजना के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों के लिए नियम अलग-अलग हैं.
नई दिल्लीः PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना (PMAY) से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. योजना के तहत घर बनाने के लिए दी जाने वाली रकम बढ़ाई जा सकती है. इसके लिए चार लाख रुपये देने का प्रस्ताव रखा गया है. इस प्रस्ताव के पीछे समिति का मानना है कि घर बनाने की लागत बढ़ गई है. इसलिए PM Awas Yojana के तहत दी जाने वाली रकम में भी बढ़ोतरी की जानी चाहिए. अगर इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाती है तो लोगों को काफी फायदा होगा.
घर बनाने के लिए दी जाती है आर्थिक मदद दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर लोगों को घर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. योजना के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों के लिए नियम अलग-अलग हैं. इस योजना का उद्देश्य सभी को आवास उपलब्ध कराना है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने साल 2015 में पीएम आवास योजना को लॉन्च किया था.
