
PM मोदी से मिले उद्धव ठाकरे,मराठा आरक्षण,GST पर हुई चर्चा
The Quint
Uddhav Thackeray meets PM Narendra Modi: उद्धव ठाकरे के साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और कांग्रेस नेता और पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण भी मीटिंग में शामिल हुए.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. डेढ़ घंटे चली इस बैठक में मराठा आरक्षण, ओबीसी राजनैतिक आरक्षण, ताऊते चक्रवात, मेट्रो शेड, जीएसटी कलेक्शन और मराठी भाषा को क्लासिकल भाषा का दर्जा देने जैसे मुद्दों पर बात हुई.उद्धव ठाकरे के साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और कांग्रेस नेता और पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण भी मीटिंग में शामिल हुए.“मैं नवाज शरीफ से नहीं, अपने देश के पीएम से मिला”वहीं खबर ये भी है कि इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से व्यक्तिगत मुलाकात भी की. मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा, “मैं नवाज शरीफ से मिलने नही गया था, अपने देश के प्रधानमंत्री से मिलने में गलत बात क्या है? जरूरत पड़ी तो फिर मिलूंगा. सत्ता में साथ नही इसका मतलब ये तो नही की हमारा नाता टूट गया.”पीएम मोदी से वैक्सीनेशन को लेकर भी चर्चा हुई. वहीं उद्धव ठाकरे ने इस बैठक में कोई भी राजनैतिक चर्चा नही होने पर भी जोर दिया.वैक्सीनेशन पर उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?उद्धव ठाकरे ने मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा,“प्रधानमंत्री ने टीकाकरण की सारी जिम्मेदीरी केंद्र के उपर ली है तो हम उनको धन्यवाद देना चाहते हैं और अपेक्षा करते हैं कि जो रुकावटें आ रही थीं वे अब दूर हो जाएंगी और जल्द से जल्द सबका टीकाकरण हो जाएगा.”मराठी भाषा को स्टेटस मिलेउद्धव ठाकरे की ओर से मांग की गई है कि मराठी भाषा को केंद्र की ओर से स्टेटस दिया जाए, ताकि मराठी भाषा को क्लासिकल भाषा का दर्जा मिल सके.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News
