
PM मोदी ने जो कहा था क्या यूपी की जनता भी वही फैसला सुनाने वाली है? Exit Poll के इन आंकड़ों से जानें
ABP News
यूपी में बीजेपी का 300 पार का दावा पूरा होगा या नहीं ये 10 तारीख को पता चल पाएगा लेकिन एबीपी-न्यूज सी वोटर के एक्जिट पोल में बीजेपी अपने इस लक्ष्य से दूर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कई बार कहा है कि यूपी कह रहा है...आएगी तो भाजपा ही! तो क्या प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा था, यूपी की जनता भी वही फैसला सुनाने वाली है? क्योंकि एबीपी न्यूज-सी वोटर के एक्जिट पोल ये बता रहा है कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा वोट बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को मिले हैं.
सर्वे के मुताबिक बीजेपी गठबंधन के खाते में 41 फीसदी और समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों को 34 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वोट प्रतिशत का ये आंकड़ा ये बताता है कि समाजवादी पार्टी ने इस बार बीजेपी को कड़ी टक्कर दी लेकिन वो इस जंग को जीत में नहीं बदल पाए. अखिलेश यादव ये दावा किया करते थे पहले 3 फेस में ही समाजवादी पार्टी ने शतक मार दिया है लेकिन सी वोटर के एक्जिट पोल में अखिलेश का ये दावा गलत साबित होता दिख रहा है.
