PM मोदी के दौरे से पहले बोले तीर्थ पुरोहित - 'केदारनाथ को सियासी मंच न बनाएं'
The Quint
PM Modi Kedarnath| पीएम मोदी के दौरे पर तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने दो टूक कहा है कि केदारनाथ को सियासी मंच न बनाया जाए.
उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड (Devasthanam Board) को लेकर मौजूदा बीजेपी सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. चारों धामों में देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है, साथ ही अब पीएम मोदी (PM Modi) के दौरे का भी जमकर विरोध जारी है. तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने दो टूक कहा है कि केदारनाथ को सियासी मंच न बनाया जाए. उन्होंने पीएम के दौरे के लाइव प्रसारण पर रोक लगाने की भी मांग की है. ADVERTISEMENTपीएम मोदी से होगी बोर्ड को भंग करने की मांगदरअसल केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित पीएम मोदी के दौरे का विरोध करने की रणनीति बना रहे हैं. पीएम मोदी के केदारनाथ धाम पहुंचने पर तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग करेंगे, इसके साथ ही तीर्थ पुरोहित केदारनाथ धाम से पीएम मोदी का लाइव प्रसारण नहीं करने की मांग कर रहे हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है, वहीं तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज आंदोलन की रूपरेखा तय कर रहा है. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि केदारनाथ धाम को राजनीति का अड्डा बनाया जा रहा है, जबकि देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को नहीं सुना जा रहा है, ऐसे में तीर्थ पुरोहित पीएम मोदी के दौरे का विरोध करने की तैयारी कर रहे हैं.पीएम मोदी का कार्यक्रमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचकर सबसे पहले बाबा केदार के दर्शन करेंगे, इसके बाद वो आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का अनावरण भी करेंगे, साथ ही केदारनाथ धाम में बनी पौराणिक गुफाओं का प्रधानमंत्री मोदी निरीक्षण भी करेंगे, मुमकिन है कि यहां से पीएम लोगों को भी संबोधित करें.अगले साल 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, माना जा रहा है कि, केदारनाथ दौरे पर पीएम मोदी इसे भुनाने की कोशिश करेंगे. उनके इस संबोधन में चुनावी बयानबाजी भी देखने को मिल सकती है.ADVERTISEMENTतीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी और सुमंत तिवारी ने कहा कि तीर्थ पुरोहित चाहते हैं कि पीएम मोदी यहां आकर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की घोषणा करें, अगर ऐसा नहीं किया गया, तो तीर्थ पुरोहित उनका विरोध करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचें, लेकिन लाइव ...