PM मोदी की कानपुर रैली में हिंसा कराने की साजिश का खुलासा, समाजवादी पार्टी से जुड़े पांच लोग गिरफ्तार
ABP News
कल कानपुर में पीएम मोदी मेट्रो का उदघाटन करने पहुंचे थे. जहां मोदी की रैली थी उससे करीब पांच किलोमीटर दूर बीजेपी का झंडा और बैनर लगी गाड़ी में तोडफोड़ की गई.
Kanpur Police News: कानपुर पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल कानपुर दौरे के दौरान हंगामा करने की साजिश रचने के आरोप में समाजवादी पार्टी से जुड़े पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. कल कानपुर में पीएम मोदी मेट्रो का उदघाटन करने पहुंचे थे. जहां मोदी की रैली थी उससे करीब पांच किलोमीटर दूर बीजेपी का झंडा और बैनर लगी गाड़ी में तोडफोड़ की गई. ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी से जुड़े एक नेता ने अपनी गाड़ी में बीजेपी का झंडा बैनर लगाया और फिर अपने समर्थकों से उसपर हमले करवाये.
आरोपी नेता को गिरफ्तार किया गया हैमोदी की रैली से ठीक पहले उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया ताकि मोदी की रैली में आई भीड़ आक्रोशित हो और कानपुर में बवाल मचे. पुलिस ने समय रहते साजिश को भांप लिया और बवाल होने से रोका. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है. आरोपी नेता को गिरफ्तार किया गया है और गाड़ी बरामद की गई है. हालांकि समाजवादी पार्टी ने इस मामले में अपनी पार्टी की भूमिका से इनकार किया है.