Piles Diet Tips: पाइल्स का इलाज करने और बचाव के लिए कौन से फूड्स खाएं और किनसे करें परहेज? यहां हैं डाइट टिप्स
NDTV India
Foods For Piles: बवासीर के लिए फूड्स काफी मायने रखते हैं. अगर आप भी बवासीर में क्या खाना चाहिए? जैसे सवाल तलाश रहे हैं या बवासीर के लिए डाइट खोज रहे हैं तो यहां कुछ फूड्स के बारे में बताया गया हैं जिन्हें आपको बवासीर से राहत पाने के लिए अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए और कुछ फू्ड्स से परहेज करना चाहिए.
Food To Eat And Avoid In Piles: हाई फाइबर से भरपूर हेल्दी डाइट खाने से बवासीर या पाइल्स के लक्षणों से राहत मिल सकती है. बवासीर गुदा के आसपास या निचले मलाशय में सूजन वाली नसों में होता है. जहां मल के रूप में गुजरने से पहले अपशिष्ट इकट्ठा होता है. बवासीर दो प्रकार के होते हैं: बाहरी बवासीर जो गुदा के पास की त्वचा के नीचे होता है और आंतरिक बवासीर जो गुदा में बनते हैं और निचले मलाशय में होते हैं. बवासीर के लिए फूड्स काफी मायने रखते हैं. अगर आप भी बवासीर में क्या खाना चाहिए? जैसे सवाल तलाश रहे हैं या बवासीर के लिए डाइट खोज रहे हैं तो यहां कुछ फूड्स के बारे में बताया गया हैं जिन्हें आपको बवासीर से राहत पाने के लिए अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए और कुछ फू्ड्स से परहेज करना चाहिए.More Related News