
PFRDA का बड़ा फैसला! अब लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां बेच सकेंगी NPS प्रोडक्ट, होंगे इंडिविजुअल एजेंट
Zee News
कोरोना संक्रमण के बाद देश में नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) का चलन तेजी से बढ़ रहा है. केंद्र सरकार भी अटल पेंशन स्कीम के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों को पेंशन सुरक्षा देना चाहती है. गौरतलब है कि पिछले एक साल में NPS अकाउंट खोलने की प्रक्रिया को काफी सरल किया गया है.
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बाद देश में नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) का चलन तेजी से बढ़ रहा है. केंद्र सरकार भी अटल पेंशन स्कीम के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों को पेंशन सुरक्षा देना चाहती है. गौरतलब है कि पिछले एक साल में NPS अकाउंट खोलने की प्रक्रिया को काफी सरल किया गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें. इसी कड़ी में जल्द ही लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के ऑफिस में NPS प्रोडक्ट्स की बिक्री होती हुई दिखाई देगी. सूत्रों के मुताबिक, एनपीएस प्रोडक्ट की बिक्री के लिए Point of Presence (POP) की तर्ज पर लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां काम करेंगी. इंश्योरेंस एजेंट्स की तर्ज पर NPS एजेंट्स होंगे. ये एजेंट्स लाइफ इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड की तरह ही काम करेंगे.More Related News
