
Petrol Price Today: इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा, जानिए नई कीमतें
Zee News
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के भाव रोजाना तेल कंपनियों की ओर से अपडेट किए जाते हैं. आज यानी 25 फरवरी के पेट्रोल और डीजल के दाम तेल कंपनियों की ओर से जारी कर दिए गए हैं. पेट्रोल व डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम पर निर्भर करती हैं. इसके अलावा सरकार की ओर से लगाए जाने वाले कर भी इसकी कीमतों के लिए जिम्मेदार होते हैं. कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखा गया है, जिसके बाद भारत में कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
नई दिल्लीः Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के भाव रोजाना तेल कंपनियों की ओर से अपडेट किए जाते हैं. आज यानी 25 फरवरी के पेट्रोल और डीजल के दाम तेल कंपनियों की ओर से जारी कर दिए गए हैं. पेट्रोल व डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम पर निर्भर करती हैं. इसके अलावा सरकार की ओर से लगाए जाने वाले कर भी इसकी कीमतों के लिए जिम्मेदार होते हैं. कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखा गया है, जिसके बाद भारत में कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
लखनऊ, गुरुग्राम में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा लखनऊ, गुरुग्राम और पुणे में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लखनऊ में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 6-6 पैसे का इजाफा देखने को मिला है. अब वहां पेट्रोल का दाम 96.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 89.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गुरुग्राम में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 96.98 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया, जबकि डीजल के दाम में 26 पैसे की बढ़तरी हुई. अब यह 89.85 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
