
Petrol Diesel Price in UP: यूपी में आज फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें आपके शहर में क्या है दाम
ABP News
यूपी में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. यूपी में आज पेट्रोल के दाम में 43 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, वहीं डीजल के दाम में 44 पैसों की बढ़ोतरी हुई है.
Petrol Diesel Price in Uttar Pradesh: यूपी में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. यूपी में पेट्रोल के दाम 43 पैसे प्रति लीटर बढ़े है तो वहीं, डीजल के दाम में 44 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. यूपी में पेट्रोल की कीमत अब 105.70 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल 97.50 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 97.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम से आम आदमी काफी परेशान है. आम आदमी पर महंगाई की जबरदस्त मार पड़ रही है.
क्या है यूपी के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम?यूपी के आगरा जिले में पेट्रोल का दाम 105.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 105.70 रुपये प्रति लीटर, राजधानी लखनऊ में 105.22 प्रति लीटर से बढ़कर 105.56 रुपये प्रति लीटर, गोरखपुर में 105.30 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 105.75 रुपये प्रति लीटर, अलीगढ़ में 105.18 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 105.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
