
Petrol-Diesel Price Hike in UP: अक्टूबर में 22 बार बढ़े तेल के दाम, जानिए- एक महीने में कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
ABP News
Petrol-Diesel Price Hike in UP: यूपी में बीते एक महीने में 22वीं बार तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 106.25 रुपये और डीजल 98.54रुपये प्रति लीटर है.
Petrol-Diesel Price Hike in UP: देशभर में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में भारी इजाफा हो रहा है. ऐसे में यूपी में भी पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब अब ढीली होने लगी है. राज्य के लोग अब सरकार से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को घटाने की अपील की कर रहे हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य में बीते एक महीने में 22वीं बार कच्चे तेलों की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. महीने के अंतिम दिनों में राज्य में पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है.
तेल कंपनियों ने बीते पांच दिन से लगातार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम बढ़ाए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार यानी 31 अक्टूबर को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट में प्रति लीटर 35-35 पैसे का इजाफा किया है. देश भर में तेल की कीमतों पर महंगाई आसमान छू रही है. तेल की कीमतों में भारी बढ़तोरी से यूपीवासियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
