
Petrol Diesel Price: पेट्रोल की कीमतों में 9.20 रुपये प्रति लीटर की उछाल, जानिए कितना हुआ दाम
Zee News
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम फिर 80 पैसे बढ़े हैं. 15 दिनों में 13वीं बार कीमतें बढ़ाई गई है. अब तक पेट्रोल-डीजल 9 रुपए 20 पैसे महंगा हो चुका है. आपको शहर में कितने रुपये लीटर पेट्रोल-डीजल मिल रहा है, इस रिपोर्ट में जानें..
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. कीमतों में इजाफा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बीच एक बार फिर ईंधन की कीमतों में उछाल देखी गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. Price of petrol & diesel in Delhi at Rs 104.61 per litre & Rs 95.87 per litre respectively today (increased by 80 paise)
अब तक 9.20 रुपये बढ़े दाम
More Related News
