)
Periods Myth: पीरियड्स के दौरान हेयर वॉश से लेकर अचार छूने तक, महिलाएं इन मिथक पर करती हैं यकीन
Zee News
Periods Myth In India: साल 2024 में भारत में पीरियड्स एक टैबू बना हुआ है. गांव ही नहीं शहर में भी कई घरों में महिलाएं पीरियड्स के जुड़े इन मिथक पर भरोसा करती हैं. इन बातों का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है.
Periods Myth In India In Hindi: पीरियड्स किसी भी महिला के लिए बेहद नेचुरल प्रोसेस होता है. आज भी भारत में पीरियड्स को लेकर कई मिथक हैं. वहीं कुछ ऐसी बाते हैं जिन्हें महिलाएं भी नहीं जानती हैं लेकिन वह कही-सुनी बातों पर यकीन करती आ रही हैं. इन बातों का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है. जैसे पीरियड्स के दौरान आचार छूने से आचार खराब हो जाता है. इसी तरह के कई मिथक आज भी फैले हुए हैं. आइए जानते हैं इन मिथक के बारे में.
More Related News
