)
Period Education: पहले पीरियड्स में भी नहीं परेशान होगी बेटी, बिना झिझक ऐसे करें अपनी लाडली को तैयार
Zee News
Period Education: हर मां को अपनी बेटी के प्यूबर्टी में आने से कुछ समय पहले पीरियड्स के बारे में बातचीत जरूर करनी चाहिए ताकी अचानक इस परिस्थिति से गुजरते समय उनमें डर नहीं बैठे और वे सहज रहेंगी.
नई दिल्ली: Period Education: पीरियड्स हर लड़की के जीवन का एक अहम हिस्सा है. इसके बारे में जानकारी होना उनके लिए बेहद आवश्यक है, हालांकि भारत में आज भी कई लड़कियों को पीरियड्स आने से पहले इसकी खास जानकारी नहीं होती है. ऐसे में हर मां को अपनी बेटी के प्यूबर्टी में आने से कुछ समय पहले इस बारे में बातचीत जरूर करनी चाहिए. ताकी अचानक इस परिस्थिति से गुजरते समय उनमें डर नहीं बैठेगा और वे सहज रहेंगी. अगर आप अपनी बेटी को पीरियड से जुड़ी जानकारी देने में थोड़ी कन्फ्यूज हैं तो ये आर्टिकल आपके काफी काम आ सकता है.
More Related News
