)
Paytm UPI को मिली मंजूरी; SBI समेत ये 4 बैंक बने PSP, जानें- इसके मायने
Zee News
Paytm become third-party UPI app: पेटीएम को पेमेंट प्राधिकरण से थर्ड-पार्टी ऐप लाइसेंस प्राप्त हुआ. पेटीएम के लिए, पेमेंट सर्विस में सहायता के लिए चार बैंक भागीदार बैंक- पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) के रूप में कार्य करेंगे.
Paytm become third-party UPI app: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेटीएम की मूल इकाई वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) को थर्ड पार्टी के एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में UPI सर्विस में भाग लेने की मंजूरी दे दी है. पेटीएम के लिए, पेमेंट सर्विस में सहायता के लिए चार बैंक भागीदार बैंक- पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) के रूप में कार्य करेंगे.
More Related News
