
Paytm Share: पेटीएम का शेयर 750 रुपये के नीचे लुढ़का, निवेशकों को लगी 90,000 करोड़ रुपये की चपत
ABP News
Paytm Share Price: पेटीएम का शेयर पहली बार 750 रुपये के भी नीचे जा लुढ़का है. मंगलवार को 747 रुपये पर पेटीएम का शेयर जा गिरा है.
Paytm Share Update: पेटीएम ( Paytm) के शेयर में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रहा है. पेटीएम का शेयर मंगलवार को 750 रुपये के नीचे जा पहुंचा. मंगलवार को 747 रुपये पर पेटीएम का शेयर जा लुढ़का. इसी के साथ पेटीएम का मार्केट कैपिटाईजेशन 50,000 करोड़ रुपये के नीचे जा लुढ़का है.
कहां तक गिरेगा पेटीएमपेटीएम के शेयर में भारी बिकवाली जारी है. पेटीएम के शेयर की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई है तब से इसके वैल्युएशन में 65 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. सोमवार 7 मार्च के पेटीएम का शेयर 751 रुपये तक नीचे जा लुढ़का था. आपको बता दें पेटीएम ने अपना आईपीओ 2150 रुपये प्रति शेयर के रेट पर जारी किया था. आईपीओ के प्राइस से निवेशकों को प्रति शेयर करीब 1400 रुपये का नुकसान हो रहा है.
