
Paytm यूजर्स हो जाएं सतर्क, कैशबैक के इस मैसेज पर बिल्कुल भी न दें ध्यान
Zee News
मौजूदा समय में Paytm का इस्तेमाल काफी लोगों द्वारा डेली के लेन-देन में किया जाता है. उसमें कई तरह के कैशबैक (cash back) के ऑफर भी यूजर्स को मिलते रहते हैं. लेकिन Paytm यूजर्स अपने मोबाइल पर आ रहे इस मैसेज से चौकन्ने हो जाए. कैशबैक के नाम से Paytm धारकों के मोबाइल पर मैसेज आ रहा है.
नई दिल्ली: मौजूदा समय में Paytm का इस्तेमाल काफी लोगों द्वारा डेली के लेन-देन में किया जाता है. उसमें कई तरह के कैशबैक (cash back) के ऑफर भी यूजर्स को मिलते रहते हैं. लेकिन Paytm यूजर्स अपने मोबाइल पर आ रहे इस मैसेज से चौकन्ने हो जाए. कैशबैक के नाम से Paytm धारकों के मोबाइल पर मैसेज आ रहा है. इस कैशबैक के लालच में न फंसे वरना आपका अकाउंट खाली हो सकता है. क्या है ये नया स्कैम? इस नए स्कैम के मैसेज में लिख कर आता है कि बधाई हो. आपने Paytm Scratch Card जीता है. आप इस लिंक को ओपन न करें. अगर आप इस लिंक को खोलते हैं तो आपको सीधा paytm-cashoffer.com नाम की एक बेसाइट पर ले जाता है. इस साइट की डिजाइन और पैटर्न आधिकारिक वेबसाइट के लगभग समान ही है ताकि लोगों को यह Paytm की वेबसाइट ही है.More Related News
