
Paytm दे रहा है जबरदस्त ऑफर! 20,000 से अधिक की हायरिंग; गांव-शहर में नौकरी पाने का बेहतर मौका
Zee News
Paytm पूरे भारत में करीब 20,000 फील्ड सेल्स कार्यकारियों को हायर कर रही है. ये हायरिंग व्यापारियों को डिजिटल एक्सपर्ट करने के लिए की जा रही है.
नई दिल्ली: Paytm Job Offer: कोरोना काल (Coronavirus) में नौकरी की तलाश कर रहे है लोगों के लिए अच्छी खबर है. Paytm पूरे भारत में करीब 20,000 फील्ड सेल्स कार्यकारियों को हायर कर रही है. ये हायरिंग व्यापारियों को डिजिटल एक्सपर्ट करने के लिए की जा रही है. कंपनी के सूत्रों ने ये जानकारी दी कि Paytm ने इसके लिए एक विज्ञापन भी निकाला है. दरअसल, पेटीएम ने नौकरी से जुड़ा एक विज्ञापन निकाला है जिसमें कहा गया कि फील्ड सेल्स एक्जिक्यूटिव (FSE) के लिए मासिक वेतन और कमीशन में 35,000 रुपये और उससे अधिक कमाने का बेहतरीन अवसर है. कंपनी FSE के रूप में युवाओं को नियुक्त करना चाहती है.More Related News
