
Patna Murder: पटना साहिब स्टेशन के पास युवक की गोली मारकर हत्या, 14 दिनों में इस तरह की तीन घटनाओं से हड़कंप
ABP News
Crime News: मरने वाले युवक के पॉकेट से राइफल की तीन गोलियां मिली हैं. गोली लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को एनएमसीएच ले गई जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
पटना: चौक थाना क्षेत्र के पटना साहिब स्टेशन के पास गुरुवार की शाम एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शाम साढ़े सात बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद चौक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) ले गई जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. शव की पहचान नहीं हुई है. जिस जगह की यह घटना है वहां सब्जी बाजार है. घटनास्थल के सामने ही जीआरपी बैरक है. इस भीड़भाड़ वाली जगह पर अपराधी घटना को अंजाम देकर आसानी से चलते बने.
घटना की सूचना पर पहुंचे पटना सिटी एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि मरने वाले युवक के पॉकेट से राइफल की तीन गोलियां मिली हैं. युवक को दो गोली मारी गई है जिससे उसकी मौत हो गई है. अमित शरण ने कहा कि लोग बता रहे हैं कि मृतक का नाम वरकू है और वो मेहंदीगंज का रहने वाला है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुटी है.
