
Pataudi Palace: सोहा अली खान ने सुनाए पैलेस से जुड़े अनसुने किस्से, जब पूरा परिवार बाहर मच्छरदानी लगाकर सोया करता था
ABP News
Lifestyle: इस रिपोर्ट में पढ़िए कैसे है पटौदी पैलेस की लाइफ.
Pataudi Palace Lifestyle: पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) किसी आलिशान महल से कम नहीं है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने बताया था कि कैसे पटौदी पैलेस में जब लाइट चली जाती थी तो पूरा परिवार एक साथ बाहर सोया करता था. सोहा ने ऐसी कई और चीज़ें बताई जो इसे मुंबई की जिंदगी से बिल्कुल अलग बनाता है. इस रिपोर्ट में पढ़िए कैसी है पटौदी पैलेस की लाइफ .
अपने दिए गए एक इंटरव्यू में बात करते हुए सोहा ने बताया था कि- जब भी मैं पटौदी पैलेस में कदम रखती हूं तो किसी तरह अपने पिता मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan) के करीब महसूस करती हूं, उनकी यादें पूरे पैलेस में फैली हुई है, मैं उनकी कब्र पर जाती हूं और उनके साथ टाइम स्पेंड करती हूं. ये घर मेरे पापा का है. तो, वहा रहकर अलग ही सुकून मिलता है. कितनी यादें बसी है. एक समय ऐसा भी था कि बचपन में हम पैलेस जाया करते थे तो वहां बिजली नहीं हुआ करती थी. हम बाहर मच्छरदानी के नीचे सोते थे. अब हमारे पास एसी है, लेकिन उस समय न तो एसी था और न ही मोबाइल फोन. तो, यह पूरी तरह से बाहरी दुनिया से कट ऑफ था.
