
Parsi new year 2023 : सारे देशों से अलग भारत में किस दिन मनाया जाएगा पारसी नववर्ष
Zee News
पारसी नव वर्ष, जिसे नवरोज या नौरोज के रूप में भी जाना जाता है, पारसी समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है. यह त्योहार पारसी कैलेंडर के पहले दिन, फ़ार्वर्डिन के पहले दिन मनाया जाता है. पारसी नव वर्ष हर साल16 अगस्त को मनाया जाता है.
नई दिल्ली: भारत में पारसी लोग शहंशाही कैलेंडर के अनुसार 16 अगस्त को नव वर्ष मनाते हैं. वही कई जगहों पर यह 21 मार्च को मनाया जाता है. भारत के पारसी आखिर क्यों और कैसे मनाते है, इस दिन नववर्ष आइए जानते है इसके पीछे के कुछ कारण.
More Related News
