
Pandya Store फेम अक्षय खरोदिया की शादी में नहीं जाएंगी ऑन स्क्रीन वाइफ सिमरन, बताई ये वजह
ABP News
पांड्या स्टोर फेम अक्षय खरोदिया की शादी में उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप नहीं जाएंगी. उन्होंने उनके लिए कोई गिफ्ट की प्लानिंग भी नहीं की है.
टीवी के पॉपुलर शो 'पांड्या स्टोर' फेम अक्षय खरोदिया अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या पुनेठा से 19 जून यानी आज शादी करने जा रहे हैं. कोरोना वायरल महामारी के वजह से वह पिछले लंबे वक्त से शादी को स्थगित कर रहे थे, लेकिन अब कपल ने अपने परिवार की मौजूदगी में ही शादी करने का प्लान बना लिया है. अक्षय की शादी में उनकी ऑन स्क्रीन वाइफ सिमरन बुधारुप शामिल नहीं होंगी. सिमरन बुधरूप ने स्पॉटबॉयक को दिए बयान में कहा,"मैं उनकी शादी में शामिल नहीं होने जा रही. कोविड-19 प्रोटोकोल की वजह से आप बहुत सारे लोगों के साथ कोई बड़ी शादी नहीं कर सकते. उनका परिवार उनके साथ रहेगा. इसलिए मैं नहीं जा रही. लेकिन मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. वह अपनी शादी के लिए बहुत एक्साइटेड हैं."More Related News
