
Panchayat Chunav Result: सीतामढ़ी में बीजेपी विधायक की बहन की हुई हार, कुख्यात अपराधी रहे राकेश झा की मां को भी मिली जीत
ABP News
Bihar Panchayat Election Result 2021: बिहार में पंचायत चुनाव हो रहा है. 15 नवंबर को सातवें चरण के तहत 37 जिलों के 63 प्रखंडों में मतदान हुआ था. आज और कल मतों की गिनती होगी.
त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरियों के लिए 15 नवंबर को सातवें चरण का मतदान हुआ था. कुल 63 प्रखंड की 903 पंचायतों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ था. इसके लिए 37 जिलों के 63 प्रखंडों में 12,786 मतदान केंद्र बनाए थे. सातवें चरण में हुई वोटिंग की आज कुछ जिलों में गिनती होगी. वहीं कल 18 नवंबर को कुछ जगहों पर गिनती होगी. 903 पंचायतों में 27,730 पदों के लिए 1,05,658 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.
सातवें चरण में मतदान से पहले ही 3389 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए थे. इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 134, पंचायत समिति सदस्य के पांच पद, पंच के पद 3249 और सरपंच के एक पद पर चुनाव बिना किसी विरोध के सम्पन्न हो गया है. 217 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा, जिसके कारण रिक्त रह गए. इसमें 10 पद ग्राम पंचायत सदस्य के और 207 पद ग्राम कचहरी पंच के थे.
