
PAN-Aadhaar Link: जल्द अपने आधार को पैन से करा लें लिंक, वरना रुक जाएगा आपका काम! समझें पूरा प्रोसेस
Zee News
Pan Aadhaar Link: यदि आपने अपने आधार को पैन कार्ड के साथ अभी तक लिंक नहीं कराया है तो आपके पास बहुत कम समय बचा है. आधार-पैन लिंक की आखिरी तारीख 31 मार्च है. आप इस रिपोर्ट में समझ सकते हैं कि इसका पूरा प्रोसेस क्या है.
नई दिल्ली: क्या आपने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करा लिया है? यदि नहीं तो जल्दी कर ले और बिना देरी किए बिना दोनों कागजात को जोड़ लें, वरना आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है और इसके चलते फाइनेंशियली लॉस झेलना पड़ सकता है. 31 मार्च से पहले आप अपने अकाउंट, आधार-पैन और पैसों से जुड़े जो भी काम हैं उसे निपटा लीजिए.
सरकार बार-बार दे रही सलाह ग्राहकों को सरकार भी बार-बार Aadhaar-PAN Link कराने की सलाह दे रही है. आधार-पैन कार्ड को लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च ही है. यदि आपने थोड़ी भी लापरवाही की तो आगे के लिए परेशानी बढ़ सकती है और वित्तीय लेनदेन में परेशानियां हो सकती हैं.
