
Palmistry: हथेली में जाल के निशान का बनना ला सकता है संकट, जानिए बचने की Remedies
Zee News
हथेली में जाल का निशान बनना अशुभ होता है. अलग-अलग जगहों पर बना यह निशान अलग-अलग तरह की मुश्किलों का संकेत देता है.
नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) की कई विद्याएं हैं, जिनसे लोग अपने भविष्य (Future) के बारे में जान सकते हैं. इसमें हस्तरेखा विज्ञान एक अहम विद्या है. हाथ की रेखाएं और आकृतियां भविष्य की अच्छी और बुरी दोनों तरह की घटनाओं का संकेत देते हैं. हाथ में बनने वाली ऐसी ही एक आकृति है जाल का निशान (Jaal Ka Nishan) बनना. इस निशान का बनना अशुभ होता है. आज जानते हैं कि हथेली में किस जगह पर जाल का निशान होने का जिंदगी पर कैसा असर होता है. - हस्तरेखा विज्ञान के मुताबिक यदि किसी जातक की हथेली में मंगल पर्वत पर जाल का निशान हो तो इसे अच्छा नहीं माना जाता है. यह निशान व्यक्ति के मानसिक तौर पर पीड़ित होने का संकेत देता है. यदि ये निशान हाथ में पहले से हो या बन रहा हो तो जातक को अपने इष्टदेव की आराधना और दान देना शुरू कर देना चाहिए. इससे उसकी मुश्किलें कम हो सकती हैं.More Related News
