
Palmistry: हथेली पर ये निशान आपको अचानक बना सकता है धनवान, काम में भी होगी तरक्की
Zee News
किसी भी व्यक्ति की उम्र, किस्मत या मस्तिष्क उसके हाथ की हथेलियों में छिपा होता है. आप हाथ की इन रेखाओं को देखकर अपना भविष्य जान सकते हैं.
नई दिल्ली: किसी भी व्यक्ति की उम्र, किस्मत या मस्तिष्क उसके हाथ की हथेलियों में छिपा होता है. महिला या पुरुष, जिस हाथ से ज्यादा काम करते हैं. उस हाथ की रेखाएं (Palmistry) देखकर उसका भविष्य जाना जा सकता है. हस्तरेखा के अनुसार, हथेली में बनने वाली रेखाएं व्यक्ति के भाग्य का निर्धारिण करती हैं. हथेली में कुछ विशेष रेखाएं होती हैं जिनके माध्यम से व्यक्ति के आर्थिक जीवन के बारे में जाना जा सकता है. अगर हम इन रेखाओं के बारे में जान लें तो काफी हद तक अपने भविष्य को जान सकते हैं.More Related News
