
Palmistry: ऐसी हथेली बताती है आप किस काम में हैं अच्छे, ऐसे चैक करें
Zee News
हथेली का आकार और उंगलियों की लंबाई पर्सनालिटी (Personality) के कई राज खोलती हैं. यह व्यक्ति की इच्छाशक्ति से लेकर समाज में उसके घुलने-मिलने के तरीके के बारे में भी बताती हैं.
नई दिल्ली: हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha Shastra) में हथेली की रेखाओं और आकृतियों के अलावा हथेली की बनावट और उंगली की लंबाई आदि से भी काफी कुछ बताया जाता है. हथेली की बनावट, आकार, उंगलियों की लंबाई से व्यक्ति के स्वभाव के साथ उसके भाग्य (Luck) का भी पता चलता है. आज जानते हैं कि आपकी हथेली आपके बारे में क्या बताती है. हस्तरेखा (Palmistry) के अनुसार व्यक्ति का दायां हाथ वर्तमान स्थिति को बताता है. जबकि बायीं हथेली व्यक्ति की महत्वकांक्षा और उसकी तरक्की के बारे में बताती है.More Related News
