
Pakistani मानवाधिकार कार्यकर्ता को जेल में नहीं दी जा रही वैक्सीन, बेटी ने सोशल मीडिया पर उठाई आवाज
ABP News
Pakistan News: पाकिस्तान में कोरोना वायरस की 5वीं लहर को लेकर चिंता बढ़ी हुई है. ऐसे में किसी व्यक्ति को वैक्सीन की डोज न देना वाकई चिंता की बात है.
Pakistani Human Rights Activist: जेल में बंद पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ता इदरीस खट्टक (Idris Khattak) की बेटी ने अपने पिता की सेहत पर चिंता व्यक्त की है. बेटी ने दावा किया है कि उनके 58 साल के पिता एक भीड़-भाड़ वाली जेल की कोठरी में कैद हैं और उन्हें अभी तक वैक्सीन तक नहीं दी गई है. फ्राइडे टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने खट्टक के लिए कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ टीका देने को लेकर उनके परिवार के कई अनुरोधों को अस्वीकार कर दिया है.
मानवाधिकार कार्यकर्ता की बेटी ने अब ट्विटर पर आवाज उठाई है. उनकी बेटी तालिया खट्टक (Talia Khattak) ने कहा है कि वह अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित है. विशेष रूप से पाकिस्तान में आ रही कोरोना वायरस (Coronavirus) की 5वीं लहर को लेकर उनकी चिंता बढ़ी हुई है. तालिया ने बताया कि उनके पिता को बिना किसी चार्जशीट के कैद में रखा गया हैं और उन्हें अभी भी आधिकारिक तौर पर उनके बारे में सूचित नहीं किया गया है. उन्हें उचित पोषण और दवाएं भी नहीं मिल रही हैं, जिनकी उन्हें रोजाना जरूरत होती है.
