
Pakistan: यात्रा के दौरान पाकिस्तान के पायलट ने कहा - शिफ्ट खत्म हो गई, नहीं उड़ाऊंगा प्लेन, यात्रियों ने किया विरोध
ABP News
PIA Pilot: दरअसल पाकिस्तानी मीडिया की माने तो PIA का ये प्लेन सऊदी अरब से आ रहा था. लेकिन मौसम खराब होने के चलते प्लेन को दम्मम में उतारा गया.
PIA Pilot: पाकिस्तान से जुड़ी कई मजेदार खबरें अक्सर सामने आती हैं, इसी तरह अब एक और खबर सामने आई है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के पायलट को अचानक खयाल आया कि उसकी शिफ्ट खत्म हो चुकी है. जिसके बाद उसने प्लेन उड़ाने से इनकार कर दिया. प्लेन में मौजूद लोगों ने पायलट का जमकर विरोध किया और काफी देर तक हंगामा चलता रहा.
यात्रियों ने उतरने से किया इनकारदरअसल पाकिस्तानी मीडिया की माने तो PIA का ये प्लेन सऊदी अरब से आ रहा था. लेकिन मौसम खराब होने के चलते प्लेन को दम्मम में उतारा गया. इसके बाद फ्लाइट कैप्टन ने लोगों से कहा कि उनकी शिफ्ट खत्म हो चुकी है आप लोग उतर जाइए. इस पर लोग भड़क गए और उतरने से साफ इनकार कर दिया. हंगामा काफी देर तक चलता रहा, जिसके बाद सिक्योरिटी को भी बुलाना पड़ा.
