
Pakistan में क्रिकेट टूर कैंसिल करने के पीछे इस सुपर पावर मुल्क का हाथ! सामने आया चौंकाने वाला नाम
Zee News
पाकिस्तान (Pakistan) के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) अपने मुल्क में न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड (England) के क्रिकेट टूर कैंसिल करने को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.
नई दिल्ली: हाल के दिन में न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड (England) की क्रिकेट टीमों ने पाकिस्तान टूर (Pakistan Tour) को कैंसिल कर दिया जिससे पीसीबी (PCB) की काफी किरकिरी हुआ और उसे बड़ा आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा. ऐसा करने के पीछे कौन सी बड़ी ताकत है इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं.
पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने चौंकाने वाला बयान दिया, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अपनी सीरीज से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमों की वापसी, पीएम इमरान खान द्वारा अफगान अभियानों के लिए पाकिस्तान को बेस के तौर पर इस्तेमाल करने पर अमेरिका को साफतौर पर मना करने का नतीजा है. पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक हालिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
