
Pakistan की संसद में टूटी मर्यादाएं Former PM Shahid Abbasi ने Speaker को दी जूतों से मारने की धमकी
Zee News
स्पीकर द्वारा अपनी मांग खारिज होने पर कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम शाहिद खाकान अब्बासी आग-बबूला हो गए. उन्होंने संसद की वेल में पहुंचकर तेज आवाज में विरोध शुरू कर दिया. जब स्पीकर ने उन्हें शांत होने के लिए कहा तो अब्बासी ने भड़कते हुए कहा कि आपको शर्म नहीं आती? जूते उतारकर मारूंगा.
इस्लामाबाद: कट्टरपंथियों के आगे घुटने टेकते हुए पाकिस्तान (Pakistan) की इमरान खान (Imran Khan) सरकार ने फ्रांसीसी राजदूत (French Diplomat) के निष्कासन को लेकर संसद में एक प्रस्ताव पेश किया है. संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (Tehreek-e-Labbaik Pakistan) के दबाव में पेश किए गए इस प्रस्ताव के दौरान संसद में जमकर हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी (Shahid Khaqan Abbasi) मर्यादा भूल बैठे. उन्होंने स्पीकर के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर डाला, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा. I strongly condemn these words of Shahid Khaqan Abbasi. दरअसल, पाकिस्तान की सत्तारूढ़ तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के सांसद अमजद अली खान ने संसद में फ्रांसीसी राजदूत को निष्कासित करने संबंधी प्रस्ताव पेश किया. इस दौरान उन्होंने मामले पर चर्चा के लिए एक विशेष संसदीय समिति के गठन का भी अनुरोध किया. इसके बाद पीटीआई के ही संसदीय मामलों के मंत्री अली मुहम्मद खान ने समिति के गठन के लिए एक दूसरा प्रस्ताव पेश किया, जिसे लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ. We Demand to Be-Gairat Shahid Khaqqan apologize to the nation & take back your words.
US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.

