)
Pahalgam: एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी...भारत पर हावी होना चाह रहा पाकिस्तान, उठाए ये बड़े कदम
Zee News
What is Simla Agreement? पाकिस्तान ने 1972 के शिमला समझौते को निलंबित कर दिया है और भारत के साथ वाघा सीमा को बंद करने की घोषणा की है. वाघा के माध्यम से सभी सीमा पार पारगमन रोक दिया गया है. पाकिस्तान के पीएमओ ने भारत पर उल्टा आरोप लगाते हुए सभी द्विपक्षीय समझौते स्थगित करने की बात कही.
Simla Agreement Suspended by Pakistan: भारत के जम्मू--कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. जांच जारी है. ऐसे में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बीते दिन कई कदम उठाए थे, जहां पाकिस्तान ने एक्शन के रिएक्शन में गुरुवार को भारत के साथ भी महत्वपूर्ण समझौते को तोड़ते हुए अन्य कई फैसले लिए. ऐसे में पाकिस्तान एक तरफ जहां उसके देश से आने वाले आतंकवादियों पर नकेल कंसने में विफल रहा है, उल्टा वह भारत पर दबाव डालता चाहता है.
More Related News
