
Paani Paani Song: बादशाह और जैकलीन फर्नांडीस ने मचाया धमाल, कुछ घंटों में व्यूज 8 लाख पार
Zee News
Paani Paani Song Released: रैप स्टार बादशाह (Badshah) और जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) का नया गाना 'पानी-पानी' (Paani Paani) रिलीज होते ही लोगों के दिलों पर छा गया है, यूट्यूब पर इस गाने ने धूम मचा दी है.
नई दिल्ली: रैपर बादशाह (Badshah) और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) 'गैंदा फूल' सॉन्ग के बाद एक बार फिर लोगों का दिल जीतने का काम कर रहे हैं. यह जबर्दस्त जोड़ी एक बार फिर 'पानी पानी' (Paani Paani Song) गाने में साथ आई है. 'पानी पानी' (Paani Paani Song) बुधवार को रिलीज हो चुका है. यूट्यूब पर इस गाने ने रिलीज के साथ ही धूम मचा दी है. इस नए गाने 'पानी पानी' (Paani Paani Song) में बादशाह ने जैकलीन का राजस्थानी ब्यूटी वाला रूप दिखाकर लोगों को दीवाना बना दिया है. गाने में उनके साथ जैकलीन ही नहीं बल्कि उनकी लकी चार्म आस्था गिल (Aastha Gill) भी नजर आ रही हैं. गाने को फीमल वाइस भी आस्था ने ही दी है.More Related News
