
Oxfam Report: भारत में अरबपतियों की संख्या 39 फीसदी बढ़कर 142 पर पहुंची, इनके पास है कुल 719 अरब डॉलर की संपत्ति
ABP News
Oxfam Report: देश के सबसे गरीब 55.5 करोड़ लोगों की संपत्ति के बराबर सबसे अमीर 98 लोगों की प्रॉपर्टी है. महामारी के दौरान सबसे धनी 10 फीसदी लोगों ने राष्ट्रीय संपत्ति का 45 फीसदी हिस्सा हासिल किया.
Oxfam Report: कोविड-19 (Covid-19) महामारी के दौरान भारत के अरबपतियों की कुल संपत्ति बढ़कर दोगुने से अधिक हो गई और 10 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति 25 साल तक देश के हर बच्चे को स्कूली शिक्षा (School Education) और उच्च शिक्षा (Higher Education) देने के लिए पर्याप्त है. सोमवार को ऑक्सफैम इंडिया (Oxfam India) की सालाना रिपोर्ट के अध्ययन में यह बात कही गई. अध्ययन के मुताबिक इस दौरान भारत में अरबपतियों (Billioners) की संख्या 39 फीसदी बढ़कर 142 हो गई है.
ऑक्सफैम इंडिया की सालाना रिपोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित विश्व आर्थिक मंच के दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन के पहले दिन जारी ऑक्सफैम इंडिया की वार्षिक असमानता सर्वेक्षण में कहा गया कि यदि सबसे अमीर 10 फीसदी लोगों पर एक फीसदी अतिरिक्त कर लगा दिया जाए, तो देश को लगभग 17.7 लाख अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर मिल सकते हैं.
