Opposition on Fuel Prices: पेट्रोल पर VAT को लेकर सियासी घमासान, जानें कांग्रेस-TMC से लेकर शिवसेना तक किसने दिया क्या बयान
ABP News
Fuel Prices: राहुल गांधी केंद्र पर हमलावर नजर आए तो पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 3 सालों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सब्सिडी के लिए 1500 करोड़ रुपये खर्च किए.
Politics on High Fuel Prices: देश में आसमान छूती पेट्रोल डीजल की कीमतों और VAT को लेकर सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी से लेकर कोयले की कमी और ऑक्सीजन की कमी को लेकर राज्यों को दोषी ठहराया जाता है. प्रधानमंत्री जिम्मेदारी से बचते हैं जो बिल्कुल गलत है.
वहीं टीएमसी, शिवसेना समेत कई दूसरे दलों के नेताओं ने इस मसले पर केंद्र को घेरा है. दरअसल बुधवार को बैठक में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से आम आदमी की मदद के लिए पेट्रोल डीजल पर वैट (VAT) को कम करने का आग्रह किया था जिसके बाद विपक्ष का पारा हाई है.