Oppo ने चोरी छिपे लॉन्च किया धमाकेदार Smartphone, कम कीमत में मिलेगी दमदार बैटरी और शानदार कैमरा
Zee News
Oppo ने Oppo A16s नीदरलैंड में लॉन्च कर दिया है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh की बैटरी और डुअल 4G LTE सपोर्ट मिलता है. जानिए Oppo A16s की कीमत और बाकी फीचर्स...
नई दिल्ली. Oppo ने चुपचाप अपना नया स्मार्टफोन Oppo A16s नीदरलैंड में लॉन्च कर दिया है. Oppo A16 की सफलता के बाद कंपनी ने इसका अपग्रेड वर्जन लॉन्च किया है. यह NFC सपोर्ट के साथ आता है. डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और डुअल 4G LTE सपोर्ट मिलता है. Oppo A16s सिंगल वैरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 149 यूरो (करीब 13 हजार रुपये) है. आइए जानते हैं Oppo A16s के फीचर्स... यह क्रिस्टल ब्लैक और पर्ल ब्लू कलर वेरिएंट में आता है. स्मार्टफोन को ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. Oppo A16s मूल A16 स्मार्टफोन के समान ही स्पेक्स के साथ आता है, लेकिन, NFC सपोर्ट जोड़ा गया है. फोन में एचडी+ (720 X 1600 पिक्सल) रेजोल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.52 इंच का ड्यू-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है. इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट वाला IPS LCD पैनल है.More Related News