
Operation Khukri: 15 जुलाई को होगा ‘ऑपरेशन खुकरी’ पर लिखी पुस्तक का विमोचन, पढ़ें abp की विशेष रिपोर्ट
ABP News
15 जुलाई को पटना में राज्यपाल फागु चौहान और पश्चिम पश्मिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ द्वारा विमोचन किया जाएगा. राजपाल पुनिया ने कहा कि यह जीत हिंदुस्तान के सिपाहियों के जुनून की वजह से हुई है.
पटनाः मेजर जनरल राजपाल पुनिया और उनकी बेटी दामिनी पुनिया द्वारा भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन खुकरी’ पर लिखी पुस्तक का 15 जुलाई को पटना में बिहार के राज्यपाल फागु चौहान और पश्चिम पश्मिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ द्वारा विमोचन किया जाएगा. इसके पहले एबीपी न्यूज ने राजपाल पुनिया और उनकी बेटी दामिनी पुनिया से खास बातचीत की. राजपाल पुनिया ने कहा कि यह जीत हिंदुस्तान के सिपाहियों के जुनून की वजह से हुई है. हिंदुस्तान के सिपाही के लिए वर्दी उसका धर्म है और हथियार ही भगवान. आतंकवादी हमसे हमारा भगवान मांग रहे थे. वह चाह रहे थे कि हम हथियार डाल दें. उन्हें समझाने की मैंने बहुत कोशिश की. कहा कि हथियार डालना मुमकिन नहीं है, आप कोई भी रास्ता बोलें शांति के लिए तो हम तैयार हैं लेकिन हथियार डालने का रास्ता एक सिपाही को शायद कुबूल नहीं है.More Related News
