
Online Game खेलते हुए किशोर पर 'आकर्षित' हो गई महिला, Relation बनाने के लिए यूं फंसाया
Zee News
ऑनलाइन गेम खेलते हुए 31 साल की महिला 16 साल के लड़के पर आकर्षित हो गई. महिला ब्रिटेन के Essex शहर में रहती है.
लंदन: ऑनलाइन गेम खेलते हुए 31 साल की महिला 16 साल के लड़के पर आकर्षित हो गई. उसने बातों ही बातों में उसे फ्रेंडशिप का ऑफर दिया और फिर रिलेशन बनाने के लिए अपने जाल में फंसा लिया. द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक 31 साल की Kelsey Neave ब्रिटेन के Essex शहर में रहती है. वह अपनी शादी से खुश नहीं थी. एक दिन वह ऑनलाइन Xbox पर लाइव गेम खेल रही थी. पबजी की तरह इस गेम में भी कई लोगों की जरूरत पड़ती है. गेम खेलने के दौरान 16 साल का एक किशोर भी उससे जुड़ गया.More Related News
