
OnePlus और Oppo आपस में हुए मर्ज, जानें अब क्या होगा खास
Zee News
चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी OnePlus और Oppo आपस में मर्ज हो गई हैं. जिसके बाद Oneplus अब Oppo का सब-ब्रांड बन गया है. कंपनी के फाउंडर और CEO पेट लाउन ने एक ब्लॉग पोस्ट से बताया कि Oppo और OnePlus मिलकर शानदार प्रोडक्ट लॉन्च करते रहेंगे.
नई दिल्ली: चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी OnePlus और Oppo आपस में मर्ज हो गई हैं. जिसके बाद Oneplus अब Oppo का सब-ब्रांड बन गया है. कंपनी के फाउंडर और CEO पेट लाउन ने एक ब्लॉग पोस्ट से बताया कि Oppo और OnePlus मिलकर शानदार प्रोडक्ट लॉन्च करते रहेंगे. साथ ही पुराने स्मार्टफोन में ज्यादा मुस्तैदी से सॉफ्टवेयर अपडेट को रोलआउट करने में मदद मिलेगी. पहले R&D का किया था मर्जर पिछले दिनों Oppo और OnePlus ने अपने रिसर्च एंड डेवेलपमेंट टीम का मर्जर किया था. वहीं अब इसे आगे बढ़ाते हुए दोनों कंपनियां आपस में मर्ज हो रही हैं.More Related News
