Omicron Variant ने अमेरिका में बरपा कहर, पिछले सात दिनों में मिले सर्वाधिक 258,312 मामले
ABP News
Omicron Crisis: यूएस की सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन संस्था ने कहा कि अमेरिका में पिछले दो सप्ताह के दौरान कोविड से होने वाली मौतों की संख्या औसत 1200 से बढ़कर करीब 1500 प्रतिदिन हो गयी है.
Omicron Cases In USA: अमेरिका में ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण कोविड केसों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. पिछल सात दिनों में अमेरिका में लगभग 258,312 केस दर्ज किए गए हैं. अमेरिका में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत के एक साल से अधिक समय बाद संक्रमण के नए मामलों में भारी वृद्धि देखी जा रही है. अमेरिका में प्रतिदिन औसतन 2,65,000 नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण नए मामलों की संख्या में अप्रत्याशित इजाफा देखा जा रहा है.
अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक इस साल की शुरुआत में मध्य जनवरी में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों की संख्या 2,50,000 थी. कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के कारण क्रिसमस और नये साल के अवसर पर आयोजित होने वाले अधिकतर कार्यक्रमों को रद्द किया जा रहा है. वहीं विमानन सेवा में कार्यरत कर्मचारियों की कमी के कारण हजारों उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है.