Omicron Variant: कानों मे दर्द होना भी हो सकता है ओमिक्रोन का संकेत, ना करें इग्नोर
ABP News
Health Tips: ओमिक्रोन संक्रमण से बचने के लिए लक्षणों की जानकारी होना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम यहां आपको ओमिक्रोन के लक्षणों के बारे में विस्तार से बताएंगे.
Covid-19: देश में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमण से बचने के लिए लक्षणों की जानकारी होना बहुत जरूरी है. वहीं अभी तक ओमिक्रोन के लक्षण अलग-अलग तरह के देखे गए हैं. ओमिक्रोन वेरिएंट के 20 से अधिक लक्षण सामने आ चुके हैं. ओमिक्रोन के लक्षणों में अभी तक गले में खराश, बुखार, गले में दर्द, थकान, भूख ना लगना जैसे लक्षण सामने आ चुके हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कान में दर्द होना भी इसका लक्षण है. जी हां, अगर आप कान में दर्द होने की समस्या से परेशान हैं तो इसे नजरअंदाज ना करें बल्कि डॉक्टर से संपर्क करें. ऐसे में हम यहां आपको ओमिक्रोन के लक्षणों के बारे में विस्तार से बताएंगे.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के लक्षण- कोविड-19 की दूसरी और तीसरी लहर में सामने आ चुका है कि कोरोनावायरस आपके शरीर के किसी भी अंग पर हमला कर सकता है. इनमें हार्ट, दिमाग और आंख पर असर देखा गया है. वहीं अब इसके कुछ और लक्षण सामने आ रहे हैं. कोरोना के नए लक्षण उन लोगों में भी नजर आ रहे हैं जो वैक्सीन ले चुके हैं.