
Omicron Variant: ओमिक्रोन वेरिएंट से बचने के लिए पहनें ऐसा Mask, नहीं होंगे संक्रमित
ABP News
Health Tips: ओमिक्रोन को दुनिया में फैलने में अधिक समय नहीं लगा. हम आपको बताएंगे कि ओमिक्रोन से बचने के लिए किस तरह का मास्क पहनना चाहिए.
Covid-19: कोरोना (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) को दुनिया में फैलने में अधिक समय नहीं लगा. यह वायरस उन लोगों को भी आसानी से संक्रमित कर रहा है जिन्हें वैक्सीन लगी ही है या जो पहले भी संक्रमित हो चुके हैं. इसके फैलने की गति काफी तेज है इसलिए यह काफी खतरनाक है. सभी को अपने मास्क की ओर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. कोरोना के अन्य वेरिएंट की तरह इस वेरिएंट को भी मास्क लगाकर फैलने से रोका जा सकता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि ओमिक्रोन से बचने के लिए किस तरह का मास्क पहनना चाहिए.
मास्क के प्रकार- आमतौर पर दुनियाभर में 3 तरह के मास्क का सबसे अधिक प्रयोग हो रहा है. N-95 मास्क, सर्जिकल मास्क और कपड़ों से बने मास्क. हर मास्क किसी न किसी तरह के कपड़े से ही बना होता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि मास्क किस मटेरियल के कपड़े से बना होता है.
