
Omicron Effect: कोरोना वायरस के Omicron और Delta Variant के कारण कई देशों में फिर से लग रही पाबंदी
ABP News
Covid-19 Pandemic: यूनान में वरिष्ठ नागरिकों के कोविड-19 वैक्सीन नहीं लेने पर उन्हें 113 डॉलर तक का जुर्माना देना पड़ सकता है
New Covid Variant: कोविड-19 के Delta Variant से यूरोप में संक्रमण के मामले बढ़ने और Omicron Variant को लेकर चिंताओं के बीच दुनिया के कई देशों की सरकारें अलग-अलग तरह की पाबंदियां लगाने और टीकाकरण अभियान को गति देने में जुट गई हैं. यूनान में टीका लेने से मना करने वाले 60 साल से अधिक के लोगों को अपनी पेंशन के एक तिहाई भाग से अधिक राशि जुर्माने के रूप में भुगतान करनी पड़ सकती है. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron के कारण इजराइल में वायरस के संभावित कैरियर पर जासूसी एजेंसी द्वारा नजर रखी जा सकती है.
वहीं, नीदरलैंड में पाबंदियों को लेकर हिंसा की घटनाएं भी हो रही हैं. ब्रिटेन ने दो दिन पहले दुकानों और सार्वजनिक परिवहन में लोगों के लिए मास्क पहनने को जरूरी बना दिया है. अब विदेश से आने वाले सभी लोगों को कोविड-19 की जांच करानी होगी और क्वारंटीन में रहना होगा.नॉटिंघम, इंग्लैंड में क्रिसमस मार्केट में एक स्टॉल चलाने वालीं बेलिंडा स्टोरी ने कहा, ‘‘लोग सामान्य हालात चाहते हैं, वे अपने परिवारों से मिलना चाहते हैं और लोगों से मिलना चाहते हैं, निश्चित तौर पर सुरक्षा के उपाय करना भी जरूरी है.’’
