
Omicron Corona: ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों में ज्यादा दिन तक बनी रहेगी इम्यूनिटी, जानिए क्या कहते हैं रिसर्च
ABP News
Immunity After Omicron: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों को लेकर कहा जा रहा है कि संक्रमित लोगों में रिकवर होने के 6 महीने तक अच्छा इम्यूनिटी लेवल बना रहेगा.
Omicron Infection: भारत समेत कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ओमिक्रोन को डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है. इसीलिए इसके फैलने की रफ्तार ज्यादा है. हालांकि गनीमत की बात ये है कि ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों में काफी हल्के लक्षण ही नज़र आ रहे हैं. अभी तक ओमिक्रोन के गंभीर मामले कम ही सामने आए हैं. इसके साथ ही एक्सपर्ट का मानना है कि कोरोना के नए वैरिएंट से रिकवर होने वाले मरीजों की इम्यूनिटी लंबे समय तक रहेगी. यानि ओमिक्रॉन से रिकवर होने वाले मरीजों का इम्यूनिटी लेवल अच्छा होगा. ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों के शरीर में लंबे समय तक इम्यूनिटी बनी रहेगी, जो उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाने का काम करेगी.
6 महीने तक बनी रहेगी इम्यूनिटी?
