
Omicron Cases In India: देश में ओमीक्रोन के 32 मामले, महाराष्ट्र में साढ़े तीन साल की बच्ची समेत सात नए केस सामने आए
ABP News
Omicron Cases: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन पर चिंताओं के बीच केंद्र सरकार ने देश में मास्क का इस्तेमाल कम होने को लेकर आगाह किया और कहा कि लोग जोखिम भरा और अस्वीकार्य व्यवहार कर रहे हैं.
Omicron Updates: सरकार ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन पर चिंताओं के बीच देश में मास्क का इस्तेमाल कम होने को लेकर आगाह किया और कहा कि लोग जोखिम भरा और अस्वीकार्य व्यवहार कर रहे हैं. बता दें कि देश में ओमीक्रोन के मामले बढ़ कर 32 हो गए हैं.
एक आधिकारिक प्रेस रिलीज़ के अनुसार, पुणे जिले में साढ़े तीन वर्षीय बच्ची समेत महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सात नए मामले सामने आए हैं. यह बच्ची कोविड-19 के इस नए स्वरूप से संक्रमित देश की सबसे कम उम्र की मरीज हो सकती है. सात नए मामलों में से चार पुणे जिले से हैं और ये सभी भारतीय मूल की नाइजीरिया से आई तीन महिलाओं के संपर्क में आए थे, जिनमें पहले इस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. गुजरात में भी ओमीक्रोन के दो नए मामले सामने आए हैं.
