
Omicron वेरिएंट काफी कम गंभीर, Delta की तुलना में मौत की संभावना 91 फीसदी कम- CDC का दावा
ABP News
Omicron Variant: विशेषज्ञों को उम्मीद है कि ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण हालिया उछाल इसके घटने का संकेत दे रहा है. इसके साथ ही आने वाले हफ्तों में संक्रमित होने की संभावना कम हो सकती है.
Corona Omicron Variant: ओमिक्रोन वेरिएंट कोविड-19 के अन्य वेरिएंट्स की तुलना में काफी कम गंभीर है. US सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के जोखिम की तुलना में ओमिक्रोन (Omicron) के कारण अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम आधा है.
Delta की तुलना में अस्पताल में भर्ती लोगों में, उन्हें गहन देखभाल या ICU में भर्ती करने की आवश्यकता जैसी संभावना 75 फीसदी कम है और मृत्यु दर भी डेल्टा की तुलना में 91 फीसदी कम है. हालांकि यह लंबे समय से स्वास्थ्य अधिकारियों और विशेषज्ञों द्वारा पहले भी बताया गया है कि ओमिक्रोन वेरिएंट इससे पहले के वैरिएंट्स की तुलना में इतना घातक नहीं है. इसकी वजह से ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और भारत में कुछ ही मौतें हुई हैं.
